घर जा रहे अधेड़ पर नकाबपोश तीन युवकों ने किया जानलेवा हमला, बनारस रेफर - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे अधेड़ पर नकाबपोश तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। पहले उसे साइकिल से नीचे गिराया फिर सड़क पर लिटा कर बुरी तरह राड़ से पीटा। बाद में आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार तेतारपुर गांव निवासी रामजी राजभर उम्र 55 वर्ष पुत्र स्व अर्जुन राजभार व सलमू राजभर उम्र 40 वर्ष पुत्र मुराली राजभर सैदपुर से मजदूरी कर साइकिल पर सवार होकर गौरी होते हुए अपने गांव तेतारपुर जा रहा था। जैसे ही गांव तेतारपुर पशु हॉस्पिटल पहुंचे।
पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश युवकों ने उसकी साइकिल में लात मार कर गिरा दिया उसके बाद उन्होंने उसे सड़क पर लिटाकर धार धार हथियार से मार कर लहुलूहान कर दिया। घायल सलमू ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से फरार हो गए। इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से घायल रामजी राजभर उम्र 55 सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से उसे बनारस रेफर कर दिया गया। जब इस बारे में थाना प्रभारी प्रवीण यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया ऐसी कोई सूचना नहीं है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।