मुंबई और दक्षिण भारत की कई ट्रेनों के बदल गए रूट; यात्रा से पहले न करें ये गलती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ट्रेन से यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आने वाले दिनों में कई ट्रेनों के रूट बदल गए हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट-सलारपुर स्टेशनों के बीच रेल डबलिंग के लिए रेलवे कई ट्रेनों के रूट बदलेगा।
गोरखपुर से 10 जनवरी को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलेगी। सिकंदराबाद से 11 जनवरी को शुरू होने वाली 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस इसी रूट से आएगी।
इन ट्रेनों के बदले रास्ते
इसके साथ ही गोरखपुर से 13 जनवरी को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर, नौ जनवरी को 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, यशवंतपुर से 11 जनवरी को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर, गोरखपुर से 11 जनवरी को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, गोरखपुर से नौ, 11, 12 जनवरी को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, पनवेल से नौ, 10, 12 जनवरी को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ न आकर कानपुर -प्रयागराज -फाफामऊ -जंघई -मड़ियाऊ -जौनपुर- शाहगंज के रास्ते चलेगी। इसी तरह 10 जनवरी को 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस, बांद्रा से 12 जनवरी को चलने वाली 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलेंगी।
ये ट्रेनें भी नहीं आएंगी
रेलवे बाराबंकी स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण अमृतसर से 10 जनवरी को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलेगी। सहरसा से आठ एवं 11 जनवरी को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से आठ से 11 जनवरी तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, आठ से 11 जनवरी तक 12558 आनंद विहार -मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस सीतापुर होकर चलेगी।
बदले हुए रास्ते से आएंगी ये ट्रेनें
दरभंगा से आठ से 11 जनवरी तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ लखनऊ से होकर आएगी। नई दिल्ली से आठ से 11 जनवरी तक चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस होकर चलेगी।
बरौनी से 08 से 11 जनवरी तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस, जौनपुर सिटी-सुलतानपुर-लखनऊ होकर, बांद्रा से आठ से 10 जनवरी तक चलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस भी लखनऊ-सुलतानपुर के रास्ते चलेगी।
रायपुर गरीब रथ 11 को रद्द
बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन जोड़ने के लिए 11 एवं 15 जनवरी को 12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस और 12 एवं 16 जनवरी को 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।