Today Breaking News

गाजीपुर में मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा ने अन्तर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर के सुहवल गाँव स्थित इण्टर कालेज के खेल मैदान में आजाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा 53वीं अन्तर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका भव्य शुभारम्भ रविवार को मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही मार्चपास्ट की सलामी लेकर किया। इस दौरान उन्होंने फुटबॉल को किक मारते हुए मैच प्रारम्भ किया।
खेले गये उद्घाटन मुकाबले में मुहम्मदाबाद ने कैमूर को ट्राइब्रेकर में 5-4 से शिकस्त दे अगले चक्र के लिए क्वालीफाई कर लिया। मैच के शुरूआत से ही दोनों टीमों के बीच काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। मध्ययांतर से पहले दोनों ही टीमों को कई नजदीकी अवसर मिले, मगर उसे वह गोल में तब्दील नहीं कर सके। मध्यान्तर के बाद शुरू हुए मुकाबले में भी मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें गोलरहित रही। निर्णय निकलता न देख निर्णायक ने ट्राइब्रेकर का सहारा लिया। जिसमें मुहम्मदावाद ने कैमुर को 5-4 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
यही खिलाड़ी एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करेगें
इसके पूर्व खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। जरूरत है तो बस उन्हें अच्छे प्रशिक्षक के संरक्षण में खेल की बारिकियों को सीखने की। कहा कि हमें उम्मीद है कि यही खिलाड़ी एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करेगें।
'