मनोज राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी पर लगे आरोप पर बहस पूरी, कल आएगा फैसला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मनोज राय हत्याकांड मामले में बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से मुख्तार अंसारी की पेशी हुई। मामले में मुख्तार सहित पांच आरोपितों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर बहस पूरी हो गई है। कोर्ट ने मुख्तार, जफर उर्फ चंदा व अफरोज की ओर से आरोप पत्र को खारिज करने को लेकर अलग-अलग दाखिल आवेदनों पर एक साथ सुनवाई के बाद आदेश 12 जनवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया।
वर्ष 2001 में मऊ के तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर उसरी चट्टी पर गोलीबारी हुई थी। गोली लगने से बिहार के बक्सर निवासी मनोज राय समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। मामले में मुख्तार ने ब्रजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है।
पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
मनोज राय के पिता ने पिछले साल जनवरी में मुख्तार अंसारी, जफर उर्फ चंदा, अफरोज व सरफराज उर्फ मुन्नी के खिलाफ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।