Today Breaking News

Ghazipur News: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में कोहराम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल से मिले आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान कर परिजनों को घटना से अवगत कराया। उसके बाद परिजन आनन-फानन में घटना स्थल के लिए रवाना हुए। जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कटया लहंग गांव निवासी नरेश राम का दूसरा बेटा शैलेश राम (25) वर्ष बीते अक्टूबर महीने में नौकरी करने के लिए लुधियाना में गया हुआ था। जहां एक कम्पनी में बॉयलर का काम करता था। बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम कासिमाबाद कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली कि दतिया जनपद के बड़ौनी थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास उसका शव मिला है।
आधार कार्ड और पैन कार्ड से हुई मृतक की पहचान
उसके पास से ट्रेन का टिकट जो बबीना स्टेशन से लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन तक के सफर तक के लिए था वह भी मिला है। ट्रेन की चपेट में आने से मौत का होना बताया जा रहा है। उस शव की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड और पैन कार्ड से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए घटना स्थल के लिए रवाना हुए। मृतक भाईयो में दूसरे स्थान पर था। मजदूरी कर घर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। मृतक की मां रंभा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इसके बाद परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
'