बनारस में प्रेमिका के घर प्रेमी ने लगाई आग, प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज़ था युवक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर रात हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर युवक अपनी प्रेमिका के दरवाजे पहुंच गया। फिल्मी अंदाज में गली से उसे आवाज लगाई और फिर खुद पर तेल छिड़क लिया। ग्रामीणों ने रोका और बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक युवक ने खुद को आग लगा ली। आनन फानन में दौड़े ग्रामीणों ने मिट्टी और कंबल डालकर उसकी आग बुझाई, लेकिन तब तक युवक कई हद तक जल चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मंडलीय अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है।
जौनपुर के पतरही चंदवक निवासी शुभम सेठ पुत्र रामप्रसाद सेठ (26 वर्ष) की पांच साल पहले चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती रितिका से मुलाकात हुई। दोनों मिले तो अचानक लेकिन फिर मौका पाकर मिलते रहे। दोनों का रिश्ता प्यार तक पहुंच गया और फिर शादी की तैयारी भी शुरू हो गई। बेटी के प्रेमी की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसका विवाह तय कर दिया और अगले महीने शादी की तारीख भी निश्चित कर दी। एक सप्ताह पहले रितिका की शादी तय होने की जानकारी पर शुभम ने उसे शादी से इनकार करने का दबाव बनाया और खुद के लिए प्रस्ताव रखने की बात कही। अंर्तजातीय शादी के डर से युवती चुपचाप घर चली आई और मामले को शांत करने में जुटी रही।
सोमवार को शुभम सेठ अपनी बाइक से युवती के गांव पहुंचा और उसके घर के सामने पहुंचकर खुद पर पेट्रोल छिड़कने लगा। पेट्रोल से सराबोर होकर उसने फिल्मी अंदाज में माचिस जलाई और हाथ में लेकर रितिका-रितिका पुकारने लगा। आसपास के लोग दौड़े लेकिन हाथ में आग देखकर सहम गए। युवक प्रेमिका के घरवालों से बोला कि मैं रितिका को वर्षों से प्रेम करता हूं, रितिका ने मुझे धोखा दिया है जिसके कारण आज उसके सामने ही मरने आया हूं। इसके बाद देखते ही देखे उसने आग लगा ली और जलने लगा। हालांकि तब तक आसपास के लोगों ने कंबल और मिट्टी डालकर उसकी आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर देर रात पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय रेफर कर दिया। युवती के परिजनों ने भी किसी कार्रवाई से इनकार करते हुए पुलिस से झुलसे युवक को परिजनों को सुपुर्द करने की बात कही। एसओ चोलापुर ने बताया कि मामला प्रेमप्रसंग से जुडा है और अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई, तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।