प्रेमी युगल ने पहले की कोर्ट मैरिज, फिर लड़के ने मंदिर में भर दी लड़की की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के मंदिर में प्रेमी युगल ने शादी रचा ली। इसके पहले उन्होंने विधिवत कोर्ट मैरिज की और कोर्ट मैरिज के कागज के साथ शादी कर ली। दोनों के बीच 8 साल से प्रेम प्रसंग था और दोनों के परिजन तैयार नहीं थे। प्रेमी युगल ने आरोप लगाया कि उनके घर वाले जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। इसलिए शादी कर ली।
8 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मिर्जा जगदीशपुर हनुमान मंदिर के प्रांगण में दुर्गा माता के मंदिर में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई। इस मंदिर में मंगलवार को प्रेमी युगल ने अपने 8 साल के प्यार को परवान चढ़ा दिया। प्रेमी और प्रेमिका ने समाज के बंधनों को तोड़ते हुए शादी रचा ली। प्रेमी जोड़े ने बताया कि वो दिलदारनगर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं और मार्टिनगंज के एक विद्यालय में पढ़ने के दौरान प्रेम हो गया था।
घर वाले दे रहे थे जान से मारने की धमकी
लड़के ने आरोप लगाया कि इस शादी के लिए दोनों के घर वाले तैयार नहीं थे। हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। ऐसे में हमने पहले कोर्ट मैरेज की और फिर आज मंदिर में विधि विधान से शादी कर ली। इस शादी में किसी के परिजन शामिल नहीं हुए। कुछ करीबियों ने शादी संपन्न कराई।