5 हजार रुपये घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करेप्शन टीम रंगे हाथों दबोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में एंटी करेप्शन टीम ने शुक्रवार को लेखपाल अशोक कुमार भारती को घूस लेते गिरफ्तार किया है। अशोक कुमार भारती चौरीचौरा के रामपुरा इलाके का लेखपाल है। वरासत के मामले में फिल्डबुक आख्या प्रेषित करने के लिए वह पीड़ित से 5 हजार रुपए घूस ले रहा था। तभी एंटी करेप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
गिरफ्तार लेखपाल अशोक कुमार भारती के खिलाफ एंटी करेप्शन ट्रैप टीम के इंस्पेक्टर शिव मनोहर यादव के तहरीर पर झंगहा पुलिस ने धारा 7, 13(1) ख धारा 13(2) भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, लेखपाल अशोक कुमार भारती ने बताया कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है। जबकि, वह यह नहीं जानता था की फाइल में पैसा रखा गया है। मौके पर नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन भी पहुंच गए थे।
8 जनवरी को हुई थी शिकायत
आरोप है कि बैजुडीहा निवासी शिवदेव शुक्ल वरासत कराने के लिए हल्का लेखपाल अशोक कुमार भारती से कुछ दिनों पहले मिले। राजस्व लेखपाल ने शिवदेव से फिल्डबुक देने के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने 8 जनवरी को एंटी करेप्शन टीम से की।
प्लानिंग के तहत टीम ने पकड़ा
सूचना के आधार ट्रेप टीम ने जांच किया और मामला सही पाया। इसके बाद टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों का प्लान तैयार किया। प्लान के मुताबिक, शुक्रवार की शाम 5.30 बजे शिवदेव ने लेखपाल को अपने घर के पास बुलाया। एंटी करेप्शन टीम भी वहां मौजूद थी। जैसी ही शिवदेव ने लेखपाल को रुपए दिए, इतने में टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।