Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 02.01.2024 को लंगड़ा बाबा स्थान थाना कोतवाली क्षेत्र में अभि0 आनन्द
पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम खरौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर  द्वारा काल्पनिक नाम राम कुमार पुत्री श्यमा कुमार निवासी सेमरा चक फैज थाना कोतवाली गाजीपुर के मोबाईल पर वादी की पुत्री  को बहला फुसला कर फोटो खीचना व शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 04/2024 धारा 376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट  बनाम आनन्द  उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत हुआ। 

विवेचना वाँछित अभि0 आनन्द पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम खरौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को दिनांक 03.01.2024 को लंका तिराहे से अभि0 आनन्द उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता आनन्द पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम खरौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 26 वर्ष।
'