Today Breaking News

स्मार्ट फ़ोन में कार्टून देखते-देखते 5 साल की मासूम की मौत; मोबाइल हाथ से छूटकर गिरा, मां को लगा नाटक कर रही - UP News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में अपनी मां के साथ स्मार्ट फ़ोन में कार्टून देख रही 5 साल की बच्ची की अचानक मौत हो गई। मोबाइल उसके हाथ से छूटकर गिर गया। परिजन जिंदगी की आस में बच्ची को लेकर गांव के एक डॉक्टर के यहां आए, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद बिना किसी कानूनी कार्रवाई के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। डाक्टर बच्ची को हार्टअटैक आने की आशंका जता जा रहे हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकता है।

जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला त्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा का है। परिजनों के मुताबिक, गांव के महेश खड़गवंशी की 5 साल की बेटी कामिनी रात करीब 9 बजे मां सोनिया के मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। सोनिया का कहना है कि कामिनी उनके पास में बैठी हुई थी। अचानक कामिनी के हाथ से मोबाइल छूटकर गिर गया। उन्हें लगा कि वह जानबूझकर ऐसी हरकत कर रही है। बदमाशी कर रही है। लेकिन कुछ देर तक जब कामिनी ने कोई हरकत नहीं की तो वह घबरा गईं।

नहीं उठी बच्ची तो मां ने मचाया शोर

बच्ची को हिलाकर देखा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। सोनिया ने शोर मचा दिया। इसके बाद शोर सुनकर अन्य परिजन और आसपास के लोग मौके पर आ गए। आनन फानन में कामिनी को गांव के निजी चिकित्सकों को दिखाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव को गंगा घाट पर ले गए। कामिनी माता-पिता की इकलौती संतान थी। 30 जनवरी को उसका पांचवां जन्मदिन मनाया जाना था।

चिकित्सा अधीक्षक बोले- हार्ट-अटैक की लग रही आशंका

महज 5 साल की उम्र में अचानक मौत से हर कोई सन्न है। सोनिया का कहना है कि बेटी घटना के पहले तक पूरी तरह स्वस्थ थी। शुक्रवार देर शाम तक खेलने के बाद उसने खाना खाया था। इसके बाद वह बिस्तर में बैठकर मोबाइल देखने लगी। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डा. धुर्वेंद्र कुमार ने बताया कि जिस तरह से से बच्ची की मौत हुई है। उससे लग रहा है कि उसे हार्ट-अटैक आया होगा। हालांकि पोस्टमार्टम में ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी।

'