Today Breaking News

पत्नी ने पेट्रोल डालकर शिक्षक पति को जिंदा जलाया, चीख सुनकर हंसती रही

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर में रविवार को पत्नी ने अपने पति को कमरे में जिंदा फूंक दिया। उसने अवैध संबंध के चलते प्रेमी और वकील के साथ मिलकर मर्डर का प्लान बनाया। पति को समझौते के लिए वकील के घर पर बुलाया। इसके बाद कमरे में टीचर पति को बंद किया। फिर उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। इतना ही नहीं, पत्नी कमरे के बाहर खड़ी होकर पति की चीख सुनकर हंसती रही।

मरने से पहले टीचर ने खुद परिवार को फोन पर पूरी बात बता दी। लेकिन, जब तक परिवार के लोग और पुलिस पहुंची, टीचर की मौत हो चुकी थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही हैं। मामला पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव का है।

चलिए जानते हैं पूरा मामला...

टीचर चीखता रहा...आरोपी पेट्रोल डालते रहे

फतेहपुर के देवरी जाफरगंज में रहने वाले 48 साल के दयाराम सोनकर टीचर थे। दयाराम कानपुर देहात रसधान के ग्राम विकास इंटर कॉलेज में समाज शास्त्र विषय पढ़ाते थे। उनकी शादी 2009 में फतेहपुर के भैंसोली बकेवर जहानाबाद निवासी निवासी संगीता देवी से शादी हुई थी। लेकिन संगीता का बिधनू के हरबसपुर निवासी ढाबा संचालक पवन से अवैध संबंध थे।

दयाराम ने 24 सितंबर, 2023 को दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया था। इसके बाद से दयाराम और संगीता अलग-अलग रहते थे। मामला पहले थाने और फिर कोर्ट तक पहुंच गया था। पत्नी से विवाद के बाद दयाराम सचेंडी के रायपुर में छोटे भाई अनुज के साथ उसकी ससुराल में रहते थे।

दयाराम के भाई अनुज ने बताया कि रविवार को भाभी संगीता और उनके वकील संजीव कुमार ने समझौते की बात को लेकर पनकी के पतरसा गांव में बुलाया था। साजिश के तहत वकील के घर में आने के बाद तीनों ने मिलकर कमरा बाहर से बंद कर दिया। पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आसपास के लोगों ने बताया कि कमरे के अंदर से चीखने की आवाज आ रही थी। बाहर से वकील समेत अन्य लोग खिड़की से और दरवाजे के नीचे व खिड़की से अंदर पेट्रोल डालते रहे। इससे शिक्षक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर शिक्षक का शव पड़ा हुआ था।

सूचना पर पनकी थाने की पुलिस, एसीपी पनकी टीबी सिंह, एडीसीपी आकाश पटेल और डीसीपी विजय ढुल मौके पर जांच करने पहुंचे। पुलिस ने छापेमारी करके थोड़ी देर में ही अधिवक्ता संजीव को हिरासत में लिया है।

पूछताछ और पुलिस की जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं। भाई की तहरीर पर पुलिस ने अधिवक्ता संजीव, उसकी पत्नी संगीता और एक अन्य व्यक्ति पवन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

यही वकील का कमरा है, जिसे आरोपियों ने बाहर से बंद कर दिया था।

पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि वकील संजीव कुमार पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा में ही एक निजी स्कूल चलाते हैं। इसके साथ ही वहीं एक प्लॉट पर अपना अय्याशी के लिए कमरा भी बना रखा है। जहां पर शिक्षक को बातचीत के लिए बुलाया गया। साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया। वारदात के बाद से वकील, मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी की हैवानियत देखकर इलाके के लोग भी सहमे हुए हैं।

आरोपी वकील बार-बार बदल रहा बयान

जांच में सामने आया कि वकील ने जहां पर समझौते के लिए बुलाया था वहां पर परिवार के साथ नहीं रहता है। एक प्लॉट में कमरा बना रखा था। चारों तरफ बाउंड्री व गार्डन है। प्लानिंग के तहत वकील ने शिक्षक को कानपुर के पनकी गोपालपुर में मिलने के लिया बुलाया। जिंदा फूंक कर हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान वकील बार-बार अपना बयान बदलता रहा।

'