गाजीपुर में तेल खत्म होने से कई पंप बंद, देर रात पेट्रोल-डीजल के लिए भटकते रहे लोग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ट्रक और बस चालकों की हड़ताल का असर आम जनजीवन पर भी दिखने लगा। हड़ताल के दूसरे दिन शाम होते ही कई पेट्रोल पंप स्टॉक खत्म होने के चलते बंद कर दिए गए। ऐसे में वाहन चालकों के बीच अफरा तफरी मच गई। जिन पेट्रोल पंपों पर तेल उपलब्ध था, वहां ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आई।
ग़ाज़ीपुर शहर के लंका पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोग अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए मशक्कत करते नजर आए। इस दौरान जिसको पेट्रोल मिल जा रहा था। उसके चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी कि मानो को जंग जीत लिया हो। वहीं पेट्रोल भरवाने पहुंच रहे लोगों में महिलाएं भी शामिल रहीं।
इस दौरान पेट्रोल भरवाने पहुंची महिला ने बिना नाम बताए कहा कि हिट एंड रन कानून की वजह से जो ड्राइवरों की हड़ताल है, इसकी वजह से आमजन के साथ खास तौर से लेडीज को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसकी वजह से इतनी रात हम लोगों को पेट्रोल भरवाने के लिए आना पड़ रहा है।
लोगों ने कहा कि ड्राइवर 5 से 10 हजार के लिए और अपने परिवार के लिए सफर करते है, वो 5 से 10 लाख रुपए हर्जाना भरने के लिए कहां से लेकर आएंगे। वहीं अन्य वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि बस और ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल की वजह से टैंकर भी पेट्रोल पंप तक नहीं आ पा रहे है। जिसकी वजह से पेट्रोल -डीजल की किल्लत हो जाएगी। हमें कहीं आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ेगी।
बता दे की देशव्यापी ट्रक ड्राइवरों का आंदोलन समाप्त हो गया है, क्योंकि सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह हिट-एंड-रन के खिलाफ विवादास्पद कानून लागू करने से पहले उनसे परामर्श करेगी। सरकार के साथ लंबी बातचीत के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा "हमने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। सरकार कहना चाहती है कि नया नियम अभी लागू नहीं किया गया है। भारतीय न्याय संहिता 106/2 को लागू करने से पहले हम ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। उसके बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे।''