गाजीपुर में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, लाइनमैन की मौत, एक युवक गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के रजादी गांव के पास बीती रात विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने दूसरी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें घायल संविदा कर्मी लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल बाइक सवार सूरज बिंद निवासी उसरहां थाना खानपुर का इलाज चल रहा है।
रजादी गांव निवासी संविदा कर्मी लाइनमैन विनोद बिंद (45) डिलिया पावर हाउस से घर आ रहे थे। अपने ही गांव के पास वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गिर कर चोटिल हो गए।
ट्रामा सेंटर किया गया था रेफर
आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल भेजा, जहां रजादी गांव निवासी संविदा कर्मी लालमैन विनोद बिंद की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक ही परिवार का पालन-पोषण करता था। पत्नी और तीन लड़की व दो लड़कों का रो-रोकर बुरा हाल है।