Today Breaking News

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर 40 लाख रुपये के साथ युवक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ट्रेनों में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत दिलदार नगर स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने जांच के दौरान एक व्यक्ति को लाखों रुपए कैश के साथ पकड़ा है। रूटीन जांच के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने दिलदारनगर (Dildarnagar News) स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। उस व्यक्ति के बैक पैक (पिट्‌ठू बैग) से 40 लाख रुपये बरामद हुए। 
पूछताछ में युवक रुपए के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे वाराणसी सर्किल के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि पकड़ा गया युवक हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है। संभव है वह इन पैसों की डिलीवरी कहीं करने जा रहा हो।

डीडीयू जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, निरीक्षक आरपीएफ दिलदारनगर के प्रभारी निरीक्षक बालगंगाघर और दिलदारनगर जीआरपी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रावेन्द्र कुमार मिश्र संयुक्त टीम के साथ रेलवे स्टेशन दिलदारनगर के प्लेटफार्म एक पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इन्द्र चन्द्र शर्मा बताया। उसने बताया कि वह तेजरासर बीकानेर (राजस्थान) का रहने वाला है। 

तलाशी पर जॉइंट टीम को उसके बैकपैक में 40 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्तमान में एग्जीबीसन रोड 16 नंबर गली, गांधी मैदान, पटना के पास रहता है। लेकिन वह इतने रुपए कहा ले जा रहा है? यह रुपए उसके खुद के हैं या किसी ने उसे दिए? इन सवालों के बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। साथ ही इतने रुपए होने के बाबत कोई कागज भी नहीं दिखा सका।

इसके बाद टीम ने बरामद हुए रुपए के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को सूचना दी। आयकर विभाग की टीम की उपस्थिति में इन्द्र चन्द्र शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की गई। आशंका है कि पकड़े गए व्यक्ति के पास हवाला कारोबार से जुड़े पैसे भी हो सकते हैं। युवक के पास से बरामद पैसों की जांच की जा रही है।
'