ऑनलाइन शादी का रिश्ता ढूंढने वाले सावधान! 50 लाख रुपये गंवा बैठा; मामला जानकर उठ जाएगा भरोसा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कौशांबी. ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के ज़रिये जीवनसाथी की तलाश एक युवक को भारी पड़ गई। मेट्रोमोनियल साइट पर मिली युवती ने ऐसी निवेश स्कीम बताई की युवक 50 लाख रुपये गंवा बैठा। क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर पूरी ठगी की गई। आखिर में ठगी का पता चलने पर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
यूपी के कौशांबी के रहने वाले रोहन ने बताया कि उसे मेट्रोमोनियल साइट के जरिये एक युवती ने संपर्क किया। उसने पहले हल्की फुल्की बातें कीं और जान पहचान बढ़ाई। उसके बाद उसने क्रिप्टो करेंसी के बारे में बातचीत शुरू कर दी। विश्वास दिलाया कि इसमें वह निवेश करेगा तो बढ़िया रकम मिलेगी। उसकी बातों पर यकीन कर उसने शुरुआत में कुछ निवेश किया और रिटर्न मिला।
इससे उसका यकीन बढ़ा और धीरे-धीरे उसने करीब 50 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन जब रिटर्न मिलने में देरी हुई तो उसने कई बार उस युवती से संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। उसने कई दिनों तक यह बात किसी से शेयर नहीं की। फिर उसने अपने कुछ परिचितों से जिक्र किया तो उन लोगों ने बताया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। फिर उसने इस बारे में परिजनों को पूरी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
फर्जी प्रोफाइल बनाकर की जा रही वारदात
साइबर थाना प्रभारी संतोष तिवारी का कहना है कि मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी की जा रही है। इस तरह के गिरोह काफी सक्रिय हैं। इसलिए बेहद सावधान होने की जरूरत है। बिना किसी से मिले जुले हम लाग फोन पर बातचीत में बड़ा निवेश कर रहे हैं, इसलिए थोड़े से लालच से बचें। खुद के लिए सजग रहने की जरूरत है।
150 से ज्यादा युवा ठगे गए
साइबर पुलिस का कहना है कि मेट्रोमोनियल साइट में ठगी में युवक और युवती दोनों शिकार हो रहे हैं। कुछ मामलों में यह देखने में आया है कि ठग लड़कियों से पहले वेबसाइट के जरिए संपर्क करते हैं फिर उनसे वॉट्सऐप पर बातचीत शुरू कर महंगे गिफ्ट को छुड़वाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लेते हैं।