Today Breaking News

गाजीपुर में 8 तक के स्कूलों की छुट्टी, भीषण सर्दी के कारण BSA ने जारी किए आदेश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के इलाकों में सर्दी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया था। ऐसे में गाजीपुर में अत्यधिक ठंड और गलन को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के कक्षाओं के पठन-पाठन को अब 24 जनवरी तक बंद रखने निर्णय लिया गया है। बीएससी के आदेश के बाद कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूल 24 जनवरी तक बंद रहेंगे। बीएसए हेमंत राव ने मीडिया को बताया कि शासनादेश के पालन में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने स्थानीय स्तर पर आदेश जारी किया है।
इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग की नई नोटिस सर्दी के कारण छुट्टियों को लेकर जारी हुई है। नई नोटिस के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों की कक्षाओं में पठन-पाठन 24 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि इस दौरान शिक्षक और कर्मचारियों के उपस्थिति अनिवार्य होगी। छुट्टी को लेकर जारी आदेश के अनुसार वह इस दौरान कार्यालय से जुड़े कार्यों का निष्पादन करेंगे।
बताते चलें कि इससे पहले 22 जनवरी तक ठंड और गलन को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के कक्षाओं के पठन-पाठन को बंद किया गया था।शासन से आदेश नहीं मिलने के बाद 23 तारीख को कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बदले हुए समय सारणी के अनुसार संचालित किया गया।शासनादेश के अनुसार कक्षा 8 से ऊपर के कक्षाओं का 10:00 बजे से 3:00 बजे तक के बीच कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। नई सूचना के दायरे में शासकीय,शासकीय सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल भी आएंगे। बताते चले कि हज़रत अली के जन्मदिन के अवसर पर 25 जनवरी को पहले से ही अवकाश घोषित है।
'