गाजीपुर में एक ही छत के नीचे बैठकर शहर के 11 चौराहों की निगरानी कर रही पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अपराधियों पर निगहबानी के लिए पुलिस एक ही छत के नीचे से नगर के 11 चौराहों की निगरानी कर रही है। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत नगर क्षेत्र में 41 तो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13315 कैमरे लगाए जा चुके हैं।
विभिन्न थाना क्षेत्रों को छोड़ दिया जाए तो नगर क्षेत्र में ही बीते वर्षों में लूट, चेन स्केचिंग सहित अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अपराधी बड़े आराम से भाग गए। वहीं, अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में कई दिन लग जाते थे। शासन के निर्देश पर पुलिस विभाग ने सार्वजनिक स्थानों का चयन किया और उन जगहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया, जिससे अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
शहर क्षेत्र में जगह- जगह 41 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। इसमें महुआबाग, विकास भवन चौराहा, सैनिक चौराहा, पीजी कालेज चौराहा, विशेशरगंज, मिश्रबाजार, रौजा, सिंचाई विभाग, कचहरी, सिटी रेलवे स्टेशन सहित 11 चौराहों की निगरानी पुलिस लाइन में स्थापित कंट्रोल रूम से की जाती है। खासकर नगर में प्रवेश जिन इलाकों से होता है, वहां विशेष नजर रखी जा रही है।
इस संबंध में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से नगर के 11 चौराहों की निगरानी की जा रही है। आगे चलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगाए गए कैमरों को भी कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। ऐसे में आपराधिक गतिविधियों अंकुश लगाने में सफलता मिल सकेगी।