गाजीपुर ARTO सौम्या पांडेय के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले गये जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ARTO सौम्या पांडेय को गाली देने और जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एआरटीओ सौम्या पांडेय ने गाजीपुर कोतवाली में जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला, उसके पति और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजीपुर ARTO सौम्या पांडेय |
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार सौम्या पांडेय ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। मिल रही धमकियों पर मेरी साजिशन किसी दिन हत्या कराई जा सकती है। बड़ी बाग निवासी सुमन राय, उसके पति मनोज राय ट्रक चलवाते है। इसमें दो ट्रक मनोज राय की बेटी रितिका राय के नाम से पंजीकृत है। सुधीर राय और इंतजार के नाम से पंजीकृत ट्रकों को महराजगंज चौकी पर एआरटीओ सौम्या पांडेय ने ओवरलोडिंग और अपूर्ण प्रपत्रों के चलते बंद कराया था।
आरोप है कि एआरटीओ की इस कार्रवाई से खुन्नस खाए राय दंपत्ति ने कार्यालय पहुंचकर 5 लाख रुपए और मोबाइल देने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दे डाली थी।
गाजीपुर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि एआरटीओ सौम्या पांडेय की तरफ से मनोज राय, सुमन राय और रितिका राय के खिलाफ धमकी देने, गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।