गाजीपुर के किसान पंकज राय कृषि पुरस्कार से सम्मानित, ऑर्गेनिक सब्जियों की करते हैं खेती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/लखनऊ. उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा कृषि विविधिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। यह जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र के किसानों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि किसान पंकज राय का यह दूसरा पुरस्कार है। इससे पूर्व संरक्षित कृषि में मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार मिल चुका है।
ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती करते हैं
पंकज राय ने कहा कि दूसरी बार पुरस्कार मिलने से उन्हें बहुत खुशी मिली है। इस पुरस्कार से इस पिछड़े क्षेत्र के किसानों को कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलेगी, जिससे इस क्षेत्र को भी कृषि के क्षेत्र में शिखर पर ले जाया जा सके। बता दें कि पंकज राय ने बाराचवर के करीमुद्दीनपुर में नेटशेड हाउस लगाया है।
जिसमें लाल, पीला, हरा शिमला मिर्च के अलावा स्ट्राबेरी, केसर सीडलेश खीरा की खेती करते हैं। इसके अलावा लाखों की नर्सरी पैदा कर किसानों को उचित दाम पर देते है। साथ ही ऑर्गेनिक पॉइंट पर ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती करते हैं।