गाजीपुर में बाइक चोरी करने के गैंग का भंडाफोड़, चोरी की 15 बाइक के साथ 5 चोर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस और व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों में तीन अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर और दो बाल अपचारी को पकड़ा है। सभी की निशानदेही पर चोरी की 15 मोटर साइकिल व 02 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 03 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया है।
पुलिस व स्वाट/ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार को रजांगज श्मशान घाट के पास से तीन अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर विशाल यादव निवासी ग्राम शंकरपुर थाना दुल्हपुर, राजेश यादव निवासी शंकरपुर थाना कोतवाली और आलोक कुमार राजभर निवासी ओड़राई थाना दुल्लहपुर को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही मौके से ही दो बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से चोरी की पांच मोटर साइकिल व दो देशी तमंचा .315 बोर व तीन जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर छुपाकर रखी गई चोरी की अन्य 10 मोटर साइकिल के बारे में बताए, जिसे उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बीकापुर ग्राम में अलग-अलग स्थान से बरामद किया।