बनारस में 70 मिनट आसमान में चक्कर लगाती रही फ्लाइट, 100 पैसेंजर्स की अटकी रही जान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बेंगलुरु से 100 यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही फ्लाइट 70 मिनट तक हवा में ही चक्कर काटती रही। वाराणसी से गाजीपुर के बीच 9 चक्कर लगाने के बाद लैंडिंग की परमिशन मिली। अकासा एयर की फ्लाइट QP1421 मंगलवार सुबह 9:55 बजे पहुंचनी थी। लेकिन डेढ़ घंटे की देरी से 11.20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र में पहुंची।
घना कोहरा होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने फ्लाइट को लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। इस बीच फ्लाइट करीब 70 मिनट तक आसमान में ही चक्कर काटती रही। कोहरा कम होने के बाद दोपहर 12.30 बजे विमान को लैंड करने की अनुमति मिली। इस तरह फ्लाइट करीब 2.30 घंटे लेट हो गई।
2 घंटे देरी से पहुंचीं कई फ्लाइट
इसी तरह से मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें, मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट, बेंगलुरु से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, जयपुर से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट सहित कई अन्य उड़ानें वाराणसी एयरपोर्ट पर अपने निर्धारित समय से 1 से 2 घंटे तक लेट पहुंची।
घने कोहरे के चलते मंगलवार दोपहर बाद तक वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाली 4 उड़ानों को निरस्त कर दिया गया, जिसमें मुंबई से वाराणसी आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 406, लखनऊ से वाराणसी आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E7741, बेंगलुरु से वाराणसी आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E968 और दिल्ली से वाराणसी आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2235 शामिल है। मंगलवार की रात तक निरस्त होने वाली फ्लाइट्स की संख्या और बढ़ सकती है।
वाराणसी में घने कोहरे के चलते फ्लाइट प्रभावित होने के कारण विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि एयरलाइंस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर या एयरलाइंस की वेबसाइट के माध्यम से फ्लाइट की करंट स्टेटस पता करने के बाद ही घर से एयरपोर्ट के लिए निकलें। इसके अलावा सोशल साइट X पर भी विमानन कंपनियों द्वारा मैसेज शेयर कर यात्रियों से फ्लाइट की करंट स्टेटस चेक करने के बाद एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी जा रही है।