पटाखा लेकर जा रहे ट्रक में लगी आग, हाईवे पर 3 घंटे तक होते रहे धमाके...इलाका धुआ धुआ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, उन्नाव. यूपी के उन्नाव जिले में सड़क पर चल रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक आग का गोला बन गया और जमकर आतिशबाजी होने लगी। ऐसा लग रहा था कि मानों दीपावली मनाई जा रही है। आग लगने के कारण आतिशबाजी का दौर करीब 3 घंटे तक चलता रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई थी। ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार कि सुबह भोर में चार बजे के करीब पुरवा से उन्नाव की तरफ से एक ट्रक आ रहा था। इसका नंबर TN 28 AL 6639 था। जैसे ही यह ट्रक मंगत खेड़ा जनता ढाबा के पास पहुंचा तभी ट्रक में किह्नी कारणों से आग लग गई। सूचना मिलने पर पुरवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं। ट्रक को रोड से हटवा दिया गया है और आवागमन शुरू हो गया है।
ट्रक में लदे थे पटाखे
सीओ पुरवा सोनम सिंह ने बताया की यह ट्रक तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था। इसके अंदर पटाखे लदे थे। साथ ही बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों और धार्मिक पोस्टर लदे भी लदे थे। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।