यूट्यूबर बृजभूषण मार्कण्डेय की बढ़ीं मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, पुलिस तलाश में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर जिले के यूट्यूबर ब्रजभूषण मार्कण्डेय के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। यह केस पंजाब के लुधियाना में दर्ज किया गया है। ब्रजभूषण मार्कण्डेय गाजीपुर के रहने वाले हैं। आरोप है कि उन्होंने भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के खिलाफ अपमानजनक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। इसमें महर्षि वाल्मीकि जी के खिलाफ कई गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
वीडियो यूट्यूब पर आने के बाद महानगर के पूर्व विधायक और जालंधर से भाजपा की टिकट पर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके इंद्र इकबाल सिंह अटवाल ने इसकी शिकायत थाना मॉडल टाउन की पुलिस से की। पुलिस ने जांच के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले यूट्यूबर ब्रजभूषण मार्कण्डेय के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश में थाना मॉडल टाउन की पुलिस जल्द ही उत्तर प्रदेश रवाना होगी।
इंद्र इकबाल सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी यूट्यूबर ने डाकू से महर्षि की यात्रा वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट टाइटल से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया है। इसमें उसने गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया है। थाना मॉडल टाउन के जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।