Today Breaking News

गाजीपुर में भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, युवक की मौत, हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में घर के सामने रास्ते में मवेशी बांधने को लेकर विवाद हो गया। मवेशी को हटाने के लिए कहने पर मारपीट हो गई। वहीं युवक के बड़े पिता और उनके पुत्र द्वारा की गई मारपीट के कारण हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया। लेकिन आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। मामूली विवाद में हुई इस घटना को लेकर परिजनों में मातम छाया हुआ है। मृतक युवक नशे का आदी बताया जा रहा है।

पट्टीदारों से मारपीट

शहर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी में बीते सोमवार की रात रास्ते में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद लेकर पट्टीदारों से मारपीट हो गई। मृतक के पिता अशोक ने बताया कि मेरे घर के रास्ते पर मेरे बड़े भाई श्री नाथ बिन्द अपनी मवेशी बांधे थे। जिसे हटाने के लिए मेरे लड़के सुनील कुमार (22) ने मेरे भाई से कहा तो मेरे भाई श्रीनाथ तथा इनका लड़का सतीश पुत्र मेरे लड़के को गली देने लगे। उसी बीच मेरी लड़की सुमित्रा भी आ गई। कहासुनी के दौरान दोनों लोग मेरे लड़के व लड़की लाठी- डंडे से मारने लगे। जिससे दोनों को चोट आई। मैं अपने लड़के सुनील को इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल ले गया। अस्पताल में डॉक्टर ने मेरे लड़के को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले उनके घर में इस तरह की मारपीट की कोई घटना सुनने को नहीं मिली थी। अचानक यह घटना कैसे हो गई, इसको लेकर ग्रामीण भी हैरान है। फिलहाल मृतक के पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रास्ते में मवेशी बांधने को लेकर मृतक और उसके बड़े पिता के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान सुनील के गिरने से सिर में चोट लग गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

'