Today Breaking News

Ghazipur News: पैसे के विवाद में मारपीट, ग़ाज़ीपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जनपद के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र पट्टईगढ़ बहादुरगंज में पैसे के विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने महिला व उसके पुत्र को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला व उसके पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
कौशिल्या उर्फ शिला देवी पत्नी स्व. नन्दलाल ने तहरीर में बताया कि पैसे के विवाद को लेकर पडोसी सुरज प्रसाद, विशाल कुमार, विकास प्रसाद, सुरज प्रसाद व रीना देवी ने गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आये पुत्र प्रदीप को भी मारे पीटे जिससे उसके सिर में चोट लग गई। कोतवाल धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
'