Today Breaking News

मंगेतर ने शादी से पहले की सेक्स की डिमांड, इंकार करने पर तोड़ी शादी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में एक युवती ने अपने मंगेतर समेत चार लोगों के खिलाफ छेड़खानी, जानमाल और धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। दरअसल युवती का आरोप है कि मंगेतर शादी से पहले ही शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। इंकार करने पर उसने शादी तोड़ दी और अब सगाई में पहनाई गई अंगूठी भी वापस मांग रहा है। दूसरी ओर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। 
ये मामला गुलहरिया थाना क्षेत्र का है। एक युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 13 महीने पहले तय हुई थी। बांसथान मंदिर परिसर में दोनों के परिवारों की मौजूदगी में सगाई भी हुई। एक-दूसरे को माला पहनाने के बाद युवक-युवती एक दूसरे को अंगुठी भी पहनाई। शादी में पांच लाख रुपये नकद देने की भी बात हुई। युवती के मुताबिक परिजनों ने कुछ रकम नकद और कुछ धनराशि बैंक अकाउंट में डाल दिया था। 
इस बीच दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी। एक-दूसरे से मिलने भी लगे। दोनों साथ-साथ घूमने भी जाने लगे। इस बीच मंगेतर ने अपने होने वाली बीवी से शारीरिक संबंध बनाने की बात कही तो युवती ने शादी के पहले संबंध बनाने से इंकार कर दिया। इस पर युवक लड़की को गाली देना शुरू कर दिया। हालांकि इस सब के बीच शादी की तिथि भी तय हो गई। युवती ने आरोप लगाया है दो हफ्ते पहले युवती के मंगेतर पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार के लोग निराश हो गए। अब उसने आकाश, उर्मिला, सपना और सूरज के खिलाफ केस दर्ज कराकर पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है।              
'