अयोध्या-वाराणसी के लिए कोलकाता से इलेक्ट्रिक क्रूज रवाना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. गंगा और सरयू की लहरों पर अब जल्द ही इलेक्ट्रिक कूज रफ्तार भरेंगे। जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर अयोध्या और वाराणसी के लिए इलेक्ट्रिक क्रूज व्हीकल कटमरैन कोलकाता से रवाना हो गए। केंद्रीय बंदरगाह, जलमार्ग और जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने क्रूज को हरी झंडी दिखाकर बनारस के लिए रवाना किया। दोनों ही क्रूज 22 जनवरी से पहले काशी और अयोध्या पहुंच जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कोलकाता में इनलैंड वॉटर डेवलपमेंट काउंसिल (आईडब्ल्यूडीसी) की पहली बैठक हुई। इसमें जल परिवहन को लेकर प्रमुख बिंदुओं और सरकार की कवायदों पर चर्चा की गई। वाटर-वे पर कोलकाता से वाराणसी के लिए जल परिहन की उपयोगिता और माल वाहक पोत के परिणाम भी रखे गए। पर्यावरण और पेट्रोलियम पदार्थों की खपत को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक क्रूज के महत्व को भी बताया गया।
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि वाराणसी के लिए रवाना एक कटमरैन की कीमत लगभग 16 करोड रुपये है। कटमरैन में 75 से 100 लोगों के बैठने की क्षमता है। केंद्र और राज्य में मिलाकर कल 111 इनलैंड वॉटरवेज हैं, इनमें से 11 यूपी में हैं। यूपी में इनलैंड वॉटर वेज की संभावना अधिक है। इससे एक तरफ जहां प्रदूषण की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
इनलैंड वॉटरवे से सड़कों पर बढ़ रहे यातायात के दबाव को भी कम करने में मदद मिलेगी। इससे नदियों के किनारे रहने वाले किसानों को फायदा होगा। उत्पाद कम लागत एवं कम समय में बाजार तक एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाए जा सकेंगे। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री शिपिंग, वॉटरवेज व टूरिज्म श्रीपद नाईक, केंद्रीय राज्य मंत्री शिपिंग एवं वॉटरवेज शांतनु ठाकुर भी मौजूद थे।