जल्द मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में दिखेगा दिलदारनगर स्टेशन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित दिलदारनगर रेलवे स्टेशन जल्द मॉडल स्टेशन के रूप में नजर आएगा। 21.16 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। सबसे पहले नई पार्किंग के लिए पिलर पैकिंग का काम तेजी से चल रहा है।
दिलदारनगर स्टेशन पर 60 मीटर चौड़ा व 250 मीटर लम्बी पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया व नये अप्रोच रोड लिए पिलर खड़े किए जा रहे हैं। सर्कुलेटिंग एरिया को उच्चीकृत करने का कार्य किया जा रहा। एप्रोच रोड के चौड़ीकरण के लिए कर्मचारियों के लिए बनी कालोनियों को गिराकर ढ़लाई का कार्य हो रहा है। मार्ग की चौड़ाई 24 फिट है। इसके बाद स्टेशन का बाहरी आउटलुक बदलेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिलदारनगर स्टेशन पुनर्विकसित कर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
स्टेशन पर शहर की कला एवं संस्कृति को समाहित करते उसके स्वरूप को विकसित किया जाएगा। कार्य तेजी से चल रहा है। नया 6 नम्बर का प्लेटफार्म बनेगा। इसके अलावा प्लेटफार्म नम्बर 1 व 2/3 को विस्तारकर उच्चीकरण प्लेटफार्म सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर शेड एवं फाल्स सीलिंग का कार्य भी कराया जाएगा। हाईमास्ट लाइटों से स्टेशन परिसर चमकेगा तो ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लाक, आटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट कांउटरों में सुधार किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर एक, दो, तीन, चार व पाच, 6 पर जाने के लिए पुराना फुट ओवर ब्रिज का विस्तार तथा 12 मीटर चौड़ा नया फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।