गाजीपुर में किन्नर को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16.01.2024 को उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखविर खास के सूचना पर मजरूब गंगा
किन्नर पुत्र गणेश उपाध्याय निवासी ग्राम बरहपुर थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर को पुरानी रंजीश को लेकर मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाला अभियुक्त सत्यम कुमार पुत्र मुन्ना राम निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को 01 अदद देशी पिस्टल .32 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ बलवन्त गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 07/2024 धारा 307 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है। सम्बन्धित थाने द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।