Today Breaking News

तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में हुई टक्कर, एक गंभीर - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव के पास स्थित स्टेट हाईवे पर गुरुवार की सुबह 11 बजे तेज रफ्तार पिकअप और बाइक सवार में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसके बाद पिकअप ने बाइक सवार को घसीटते हुए सड़क के किनारे पलट गई। 

बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पिकअप वाहन नमकीन लादकर चिरैयाकोट मऊ की तरफ से दुल्लहपुर आ रही थी। जबकि बाइक सवार सूरज गांव के एक लड़के को दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस बाइक से घर जा रहा था। तभी देवा गांव के स्टेट हाईवे पर आमने-सामने भिड़ंत हो गई और पिकप पलट गई। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है। घायल किशोर की हालत काफी गंभीर है जिसको सदर अस्पताल भेजा गया।
'