Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में टकराई कार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर मरदह थाना के डोड़सर गांव के पास कोहरे के कारण सड़क पर खड़ी ट्रक के पीछे से लखनऊ की तरफ से आ रही कार टकरा कर छतिग्रस्त हो गयी। इसी दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रक कार को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए पलट गयी। 
हादसे में कार एवं ट्रक पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि इन दोनों वाहनों पर सवार सभी बाल बाल बच गए। सड़क हादसे के बाद पहले से सड़क पर खड़ी ट्रक का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। चोटिल कार चालक लखनऊ से पटना जा रहे छपरा बिहार निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा का पूर्वांचल एक्सप्रेस की चिकित्सा वैन द्वारा मरदह सीएचसी पर ले जाकर उपचार कराया गया। दुर्घटना के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के गश्ती दल एवं मरदह पुलिस द्वारा दुर्घटनास्थल से कार एवं ट्रक दोनों को सड़क से हटवाया गया
'