अब वंदे भारत एक्सप्रेस से नहीं जा सकेंगे अयोध्या, बदल गया कई ट्रेनों का टाइम टेबल; देखें लिस्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. उत्तर रेलवे में लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, शाहगंज व जफराबाद रेल खंड में बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यों के कारण अयोध्या धाम वंदे भारत एक्सप्रेस 22 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
इसके साथ ही कई ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया जाएगा। कोहरे के कारण पहले ही 100 से अधिक ट्रेनें निरस्त हैं, जिससे अब यात्रियों की मुश्किल और बढ़ेगी। टिकट बुकिंग में स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची का आंकड़ा 300 से अधिक हो गया है। इससे यात्री परेशानी में हैं।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 22426 आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस व 22425 अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस 16 से 22 जनवरी तक निरस्त रहेगी। इस ट्रेन को 15 जनवरी तक पहले ही निरस्त किया जा चुका था।
इसी तरह कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-बल्लरी छावनी-बलिया के रास्ते ट्रेन संख्या 19053 सूरत- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 जनवरी को संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस बलिया-बल्लारी छावनी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते 21 जनवरी को चलेगी। 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-बल्लारी छावनी-नौतनवा के रास्ते 18 व ट्रेन संख्या 18206 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस 20 जनवरी को उपरोक्त रास्ते से चलेगी।