गाजीपुर में बकाएदारों की बिजली काटने को चलेगा अभियान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक मुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बाद बकाएदार बिल जमा करने नहीं आ रहे हैं। इसको देखते हुए विभाग बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी में हैं।
बकाएदारों का कनेक्शन काटने के साथ ही उन्हें छूट का लाभ लेकर बिल जमा करने को जागरूक किया जाएगा। साथ ही विभाग मीटर रीडरों के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को योजना का फायदा उठाने के लिए जागरूक कर रहा है। रीडरों को बिल देने के साथ ही वसूलने की भी जिम्मेदारी दी गई है। ओटीएस के नोडल अधिशाषी अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि जो उपभोक्ता बकाया बिल नहीं जमा कर रहे हैं उनका कनेक्शन काटने को अभियान चलाया जाएगा। साथ ही चोरी के दर्ज मामलों में भी उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने की अपील की जा रही है।