Today Breaking News

फाइनेंस कर्मचारी ने सीज करने के लिए ओवरटेक कर कार रोकी, तो बदमाशों ने सिर पर मारी गोली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी से बड़ी खबर है। वाराणसी में रविवार शाम एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कर्मचारी ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गाड़ी सीज करने के लिए कार सवारों को रोका। बदमाशों ने पहले कार रोकी फिर शीशा उतार कर बैठे-बैठे ही कर्मचारी के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए।
यह घटना उस जगह हुई, जहां पर हर मिनट 20-30 गाड़ियां गुजरती हैं। काफी देर तक कर्मचारी सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। इसके बाद एक राहगीर ने पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक का नाम वीर बहादुर सिंह (45) है। वह एक फाइनेंस कंपनी में सीजर थे। रविवार शाम को वीर बहादुर ने बोलेरो से जौनपुर से वाराणसी जा रही एक कार का पीछा किया। बोलेरो में वीर बहादुर समेत 4 लोग सवार थे। वीर बहादुर जिस कार का पीछा कर रहे थे, उस पर प्रयागराज की नंबर प्लेट थी। बताया जा रहा है कि कार स्विफ्ट डिजायर थी, जिसका नंबर- UP 70- LT -4083 है।
बाबतपुर एयरपोर्ट के आगे फ्लाईओवर के पास वीर बहादुर की बोलेरो ने बदमाशों की कार को ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद वीर बहादुर बोलेरो से उतरे, जबकि उनके 4 साथी गाड़ी में ही बैठे रहे।
जैसे ही वीर बहादुर स्विफ्ट डिजायर कार की तरफ बढ़े। बदमाशों ने कार का शीशा नीचे किया और बैठे-बैठे ही पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही फूलपुर, बड़ागांव और सिंधौरा थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले बाबतपुर चौकी प्रभारी प्रीतम पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त टी. श्रवण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने बताया कि हम लोग वीर बहादुर को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। घटनास्थल की फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है।
'