कोहरे के कारण मगध एक्सप्रेस सात घंटे और पांच घंटे देरी से पहुंची ब्रम्हपुत्र मेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोहरा और ठंड के कारण यात्रा करना कठिन हो रहा है। उसपर से ट्रेनों की लेट लतीफी आग में घी डालने का काम कर रही है। ट्रेनों के देरी से पहुंचने से यात्रा करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को साल के पहले ही दिन डाउन में ब्रम्हपुत्र मेल पांच घंटे तो मगध एक्सप्रेस सात घंटे देरी से दिलदारनगर स्टेशन पर पहुंची।
घना कोहरा ज्यादा होने के कारण देर तक लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। ठंड व कोहरा के चलते ग्रामीण इलाकों के बाजारों में चहल पहल कम हो गई है। वहीं कोहरे के चलते सोमवार को हाबड़ा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर चलने वाली अप व डाउन में ट्रेनों पर असर रहा।
कोहरे के चलते ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों बिलंब से चलीं। जिससे ठंड में सफर करने वाले यात्रियों को घंटो स्टेशनों पर बैठकर ट्रेंनों का इंतजार करना पड़ा। अप में विभूति एक्सप्रेस एक घंटा, डाउन में ब्रम्हपुत्र मेल पांच घंटा, मगध एक्सप्रेस सात घंटा, सिकंदराबाद एक्सप्रेस चार घंटा, फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटा, दादर एक्स्प्रेस दो घंटा, जोगबनी एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से स्थानीय स्टेशन पर पहुंची।