Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में नेत्रहीन महिला से छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नेत्रहीन महिला से छेड़खानी और मारने-पीटने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार की देर शाम पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रयागराज जनपद के एक गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि बीते दिसंबर में गाजीपुर आई थी। पति राइस मिल में काम करते हैं। 
बीते एक जनवरी को शाम करीब सात बजे घर पर वह अकेली थी। इस दौरान एक अंजान व्यक्ति घर में घुसा गया और पति के बारे में पूछा। जब उसे यह पता चला कि पति सब्जी लेने गए हैं तो वह उसे घर से बाहर घसीटते हुए लाया और छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर पिटाई भी की।

चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाया। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। आरोपी मौके से भाग गया। पीड़िता ने बताया कि गांव के लोगों ने आरोपी युवक का नाम भी बताया। इधर पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, घटना के दूसरे दिन भी दबोच नहीं सकी। वहीं, इस तरह के दुस्साहसिक घटना से गांव के लोगों में भय है। ग्रामीणों ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
'