गाजीपुर में बहादुरगंज की सड़क दशकों से है खराब, गांव वालों की नहीं सुनी जा रही फरियाद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहादुरगंज में वार्ड नंबर 4 पुरानीगंज की सड़क 20 सालों से खराब है। खराब सड़क की वजह से बच्चों को स्कूल आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं से राहगीरों और मोहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है। आए दिन इस खराब सड़क से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
नगर वासियों का कहना है कि 5 बार रियाज़ अहमद अंसारी नगर अध्यक्ष पद पर कार्यरत हुए हैं। जबकि इस सड़क की शिकायत नगर अध्यक्ष और ईओ से की गई लेकिन कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है।
गांव वालों का नहीं सुना जा रहा फरियाद
अध्यक्ष और ईओ से खराब सड़क की समस्या कहने पर सिर्फ सांत्वना दिया जाता है। और जल्द सड़क निर्माण करने की बात कही जाती है। लेकिन अभी तक गांव वालों की सुनवाई नहीं सुनी जा रही है। गांव के लोगों ने बताया की इस वार्ड में 1800 आबादी की संख्या रहते हैं। स्थानीय निवासिय संपूर्णानंद राय ने कहा की खराब सड़क की वजह से आए दिन दुर्घटना होती है। विजय भारती ने कहा कि अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई बारिश की समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।