भाजपा मुख्यालय में डिग्री कॉलेज का बाबू ने तानी पिस्टल, शांतिभंग में हुई कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के भाजपा कार्यालय में देर रात नशे में धुत एक डिग्री कालेज का बाबू घुस गया। वहां मौजूद प्लंबर के विरोध पर लाइसेंसी पिस्टल तान दी। चीखपुकार सुनकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसको पकड़कर हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर जेल भेजा दिया। वहीं पिस्टल को जब्त कर डीएम को शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की है।
अयोध्या से लाई मूर्ति लेने का बनाया दबाव, धक्कामुक्की
जानकीपुरम निवासी उदयभान भाजपा कार्यालय में प्लंबर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे सुल्तानपुर के कूरेभार टिकर गांव निवासी दीपक तिवारी पहुंचा।
नशे में धुत दीपक ने कहा कि अयोध्या से कुछ मूर्तियां लेकर आया है। जिन्हें उसे खरीदना होगा। मना करने पर गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगा।
पुलिस को सूचना देने पर पिस्टल निकाल ली। इसी बीच पहुंची चौकी इंचार्ज निशा सिंह ने उसको पकड़ लिया।
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार सुल्तानपुर के एक निजी डिग्री कॉलेज में बाबू है। नशे में उसने घटना को अंजाम दिया। उसकी पिस्टल जब्त कर ली गई है।