Today Breaking News

श्री रामलला के दर्शन को आस्था स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. श्रद्धालुओं को श्री रामनगरी में रामलला के दर्शन कराने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल विभाग ने विभिन्न स्टेशनों से यहां आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। 
ये ट्रेनें विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या पहुंचेंगी। ज्यादातर ट्रेनों का शेड्यूल ऐसा है कि पहुंचने के बाद एक दिन रुकने के बाद ये ट्रेनें फिर उन्हीं स्थानों के लिए वापस होंगी। अलग-अलग स्टेशनों से आने वाली ट्रेनों को अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम और दर्शन नगर रेलवे स्टेशन तक चलाने का शेड्यूल जारी किया गया है।

अयोध्या कैंट तक चलने वाली ट्रेनें
अयोध्या कैंट आने वाली आस्था स्पेशल माता वैष्णो देवी कटरा से 30 जनवरी को चलेगी। यहां एक फरवरी को पहुंचेगी। ऊधमपुर स्टेशन से दो फरवरी को चलेगी। तीन फरवरी को पहुंचेगी। इसी तरह जम्मू से छह फरवरी को पठानकोट से नौ फरवरी को, अंबानंद दौरा से 29 जनवरी को, हिमाचल प्रदेश के ऊना से पांच फरवरी को चलेंगी।
देहरादून से एक फरवरी को, योग नगरी से आठ फरवरी को, नई दिल्ली से 29 जनवरी, दो फरवरी और 24 फरवरी को ट्रेनें चलकर यहां आएंगी। आनंद विहार से 31 जनवरी, चार फरवरी और 24 फरवरी को चलेंगी। दिल्ली से 30 जनवरी, तीन फरवरी और नौ फरवरी को, निजामुद्दीन से एक और पांच फरवरी को ट्रेनें यहां के लिए चलेंगी। दूरी के हिसाब से यह ट्रेनें दूसरे या तीसरे दिन पहुंचेगी।
अयोध्या धाम आने वाली ट्रेनें
अयोध्या धाम के लिए माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, अंबानंद दौरा से सात फरवरी, हरिद्वार से 25 जनवरी को, नई दिल्ली से आठ फरवरी, उदयपुर से 26 जनवरी, जयपुर, पाली मरवर और भगत की कोठी से 27 जनवरी को, हिसार से आठ फरवरी, जोधपुर से 29 जनवरी, 12 और 26 फरवरी, बरमार से पांच व 19 फरवरी, जैसलमेर से 8 व 17 फरवरी, बीकानेर से 13 व 27 फरवरी को ट्रेनें चलेंगी।
दूरी के हिसाब से यह ट्रेनें दूसरे या तीसरे दिन पहुंचेगी। विजय नगर से 21, 24 फरवरी, ब्रह्मपुर से 26 व 28 फरवरी, पुरी से अयोध्या धाम 10 व 12 फरवरी, संबलपुर से 10 व 12 फरवरी, विशाखापटनम से 18, 19 व 21 फरवरी को टेनें रवाना होगीं।
दर्शन नगर आने वाली ट्रेनें
पुरी से आस्था स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को चलेगी। खुर्दा रोड से दो और चार फरवरी को, भुवनेश्वर से छह और आठ फरवरी, कटक से नौ व 11 फरवरी को, भदरक से 13 व 15 फरवरी को, ढेनकनल से 27 व 19 फरवरी, अंगुल से 23 व 25 फरवरी, संबलपुर से 20 व 20 फरवरी, विशाखापटनम से 14, 17, 28 फरवरी व दो मार्च को ट्रेनें रवाना होंगी और कुछ दूसरे दिन तो कुछ तीसरे दिन यहां पहुंचेंगी।
'