गाजीपुर ARTO ऑफिस में घुसकर की गाली गलौज, कहा- हमारे ट्रकों को छोड़ दो; FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सौम्या पांडेय ने तरहीर में बताया कि आरोपियों ने ट्रकों को छुड़ाने के लिए उनपर दबाव डाला गया। 11 जनवरी को जब अपने कार्यालय में शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर रही थी तो समय लगभग 3.30 बजे दोपहर में मनोज राय और उसकी पत्नी सुमन राय मेरे कक्ष में घुस आए।
गाजीपुर ARTO सौम्या पांडेय |
कार्यालय के दो-तीन कर्मचारी व सफाईकर्मी रवि उपस्थित थे। कक्ष में प्रवेश करते ही इन लोगों ने कर्मचारियों से गाली गलौज की। कहा कि हमारे ट्रकों को छोड़ दो नहीं तो नौकरी करना मुश्किल कर देंगे।
एआरटीओ ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से नौकरी करना है तो हमें पांच लाख रुपये व एक मोबाइल दो। मेरी गाड़ियों को नंदगंज स्थित रेलवे के रैक प्वाइंट पर सबसे पहले लोड कराना व सबसे पहले खाली कराना पड़ेगा। ये सब नहीं करने पर आपका किसी दिन सड़क पर चलते किसी ट्रक से एक्सीडेंट कराकर इलाज करा दिया जाएगा।
तहरीर के मुताबिक आरोपियों ने ये भी कहा कि उच्च अधिकारियों के पास झूठी शिकायतें रोज भेजी जाएंगी और लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष झूठी आत्मदाह की कोशिश की जाएगी, ताकि आप शासन की नजर में भी आ जाएं। शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान न्यायालय भेज दिया गया।