Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में लापरवाही बरतने पर CMO ने ANM को किया सस्पेंड

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नियमित टीकाकरण में लापरवाही बरतने वालों की अब खैर नहीं है। सोमवार को CMO डा. देश दीपक पाल ने नोडल की सूचना पर एएनएम की जांच करायी। जांच में सही मिलने पर ANM बिंदु सिंह को निलंबित कर दिया। 
जिससे अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर तैनात एएनएम में हडकंप मच गया। CMO ने कहा कि टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की ओर से नियमित टीकाकरण को लेकर लगातार निर्देश जारी किये जा रहे है, लेकिन इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से धरातल शत प्रतिशत परिणाम नहीं मिल रहे है। नियमित टीकाकरण होने से शून्य से पांच वर्ष तक बच्चें महिलाओं को कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। नियमित टीकाकरण के लिए विभाग की ओर से कैंप भी लगाये जाते है।

इसके साथ ही अलग - अलग केंद्रों पर एएनएम व आशा को लगाकर नियामित टीकाकरण करायी जाती है।  लेकिन इस दौरान टीकाकरण में कई एएनम लापरवाही भी बरतती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार ने केंद्रों के निरीक्षण के दौरान एएनएम की लापरवाही बरतने की शिकायत किया था। जिसपर कार्रवाई की गयी। सीएमओ डा. देश दीपक पाल ने बताया कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार ने जिला महिला अस्पताल के टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया।  

जहां पर उन्होंने कई कमियां पाई। उन कमियों में टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया। जहां एनएनएम मौजूद नहीं मिली। जिसके बाद केंद्र पर अन्य भी कई खामियां मिली। जिसके बाद एनएम बिंदु देवी को तत्काल निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण में लापरवाहीं बरतने पर अन्य भी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
'