जूता फटने के सदमे में बीमार हुआ वकील, शोरूम को भेजा 13,300 के हर्जाने का नोटिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक वकील का ब्रांडेड शोरूम से खरीदा गया जूता गारंटी पीरियड के अंदर ही फट गया। आरोप है कि दुकानदार के जूता वापस न करने पर वकील रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल नहीं हो सका। इस सदमे में वह बीमार हो गया। इस पर वकील ने कोर्ट के जरिए दुकानदार को नोटिस भिजवाते हुए हर्जाने की मांग की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के कमला नगर के रहने वाले ज्ञानेंद्र भान त्रिपाठी अधिवक्ता हैं। इन्होंने गत 21 नवंबर को फतेहपुर शहर के सिविल लाइंस स्थित एक शोरूम से एक जोड़ा लेदर का शू 1200 रुपये में खरीदा था।
6 महीने की थी गारंटी सप्ताह भर में ही फट गया
दुकानदार ने 6 महीने के अंदर जूते में किसी भी प्रकार की कमी आने पर बदलने की गारंटी दी थी। बताया जा रहा है कि जूता करीब एक सप्ताह के भीतर ही फट गया। आरोप है कि जूते को लेकर जब वह शोरूम गए तो दुकानदार ने न तो पैसे वापस किये और न ही जूता बदलकर दिया।
शादी में शामिल न होने पर हुआ सदमा
इस घटना के चलते वह अधिवक्ता अपने साले के बेटे की शादी में नहीं जा पाए, इसी सदमे में मानसिक तनाव में आकर गंभीर रूप से बीमार हो गए। फिर उनका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ।
मुकदमा दर्ज कराने की दी चेतावनी
अब पीड़ित वकील ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट के माध्यम से 19 जनवरी को भेजे गए नोटिस में इलाज में खर्च हुए 10000 रुपए, रजिस्ट्री सहित अन्य खर्च में 21 सौ रुपये के साथ 1200 रुपये जूते की रकम समेत 13 हज़ार 300 रुपये बतौर हर्जाना 15 दिनों के भीतर दुकानदार से वापस किये जाने की मांग की है। ऐसा न करने पर पीड़ित वकील ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है।