Today Breaking News

गाजीपुर में नाबालिग से रेप करने का आरोपी गिरफ्तार, लेकर गया था चेन्नई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 जनवरी की सुबह 10 बजे नाबालिग लड़की को गांव का ही बालिक 19 वर्षीय लड़का भगा ले गया था। परिजनो ने काफी खोज बिन किया तो पता नहीं चला। फिर गांव का ही स्वजाति लड़के द्वारा लड़की को भागा ले जाने का मामला प्रकाश में आया। 

लड़की के पिता दुल्लहपुर थाने में नामजद तहरीर दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने धारा 363, 366, 376 पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर तलाश में जुटी थी।
आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तथा सर्विलांस की मदद से भी पुलिस तलाश में जुटी थी। कुछ दिन बाद पता चला कि आरोपी किशोरी को लेकर चेन्नई चला गया है। काफी दबाव के बाद आरोपी किशोरी को दुल्लहपुर बाजार में छोड़कर फरार हो गया।
सिंदूर-दान कर शादी चराई
किशोरी ने बताई की एक मंदिर में आरोपी सिंदूरदान कर शादी रचाई और उसके बाद वाराणसी से मुंबई होते हुए चेन्नई ले गया। थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि आज आरोपी को थाने के उपनिरीक्षक गामा लाल ने अपने हमराहियों के साथ बद्धूपुर पुलिया से आरोपी को धर दबोचा। इसके बाद पूछताछ करने के बाद आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेजा गया।
'