गाजीपुर में सड़कों के गड्ढों के कारण हो रहा हादसा, ग्रामीणों को हो रही दिक्कत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में जाने वाले सड़कें खस्ता हाल है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। आए दिन लोग वाहनों से गिर के चोटिल हो रहे हैं। कासिमाबाद के सलामतपुर सीधागर घाट संपर्क मार्ग की हालत भी ऐसी ही है। ग्रामीण प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग करते हैं तो आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन सड़क से आने वाले लोग गिर कर घायल हो जाते हैं। बारिश के समय परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।
क्षेत्रवासी ने बताया कि जर्जर मार्ग को लेकर तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारियों से क्षेत्र के लोग गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही। सड़क की गिट्टियां उखड़ने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान चला रही है। लेकिन ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर आलाधिकारियों तक गुहार लगाई जा चुकी है।
सांसद ने मरम्मत कराने की कही थी बात
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने 30 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर सड़क के मरम्मत से जुड़ा पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लगभग 4 करोड़ की लागत से मरम्मत कराने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि हमारे जहूरावाद विधानसभा का बहुत महत्वपूर्ण मार्ग है। 4 करोड़ से कासिमाबाद के सलामतपुर सीधागर घाट संपर्क मार्ग का मरम्मत होगा।