गाजीपुर के अभिषेक कुमार यादव डिप्टी एसपी बन किया जिले का नाम रोशन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जीवन में हर किसी को आगे बढ़ने के लिए सपने देखने और उसे पूरा करने के लिए लक्ष्य बनाना चाहिए।ऐसा कहना है अभिषेक कुमार का जो सादात ब्लाक के कटयां ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान आशा देवी के पुत्र हैं।
उन्होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा में 32वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी का पद प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अभिषेक के डिप्टी एसपी बनने पर परिजनों सहित ग्राम क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। अभिषेक के पिता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव ने बताया कि श्री गिरधारी इंटर कालेज कटयां से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त वह क्वींस कालेज बनारस से हाईस्कूल, रामसरन नगदू इंटर कालेज शादियाबाद से इंटर उत्तीर्ण करके पंजाब से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया।
इसके बाद प्रयागराज में प्रतियोगिता की तैयारी करते हुए दूसरे प्रयास में यह सफलता अर्जित किया है। अभिषेक के दादा स्व. फागू सिंह यादव, पिता रमेश यादव भी गांव के प्रधान रह चुके हैं। अभिषेक ने इस सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ माता-पिता, मित्रों और परिवार को दिया है।