Today Breaking News

वाराणसी इंटरसिटी, लिच्छवी एक्सप्रेस समेत 5 ट्रेनें रद्द, 8 ट्रेनें लेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोहरे की वजह से यातायात सड़क मार्ग, रेल के साथ-साथ विमानों के आवागमन पर भी असर पड़ रहा है। बहुत सी ट्रेन अपने निर्धारित समय से 7 से 8 घंटे लेट वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहीं हैं। वहीं वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी सुबह के समय कई विमान को लैंडिंग करने में काफी दिक्कत हो रही है।

7 ट्रेन लेट
कोहरे के चलते लम्बी दूरी की ट्रेनों की चाल सुस्त पड़ गई है। वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में नई हावड़ा एक्सप्रेस 21 घंटे से ज्यादा लेट पहुंची। दिल्ली से कैंट आने वाली हाई स्पीड ट्रेन पुरानी ‌‌वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22436) 2:15 घंटे लेट आई। गाड़ी संख्या 22435 को रिशेड्यूल कर 2:10 घंटे लेट रवाना किया गया। रात 11:05 बजे कैंट आने वाली नई ‌‌वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22416) 6:00 घंटे की देरी से चल रही है। नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट 2 घंटे, शिवगंगा एक्सप्रेस 6:50 घंटे और ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस 1 घंटे लेट पहुंची।
ये ट्रेनें हुई रद्द
कोहरे के कारण वाराणसी से चलने वाली वाराणसी इंटरसिटी, बहराइच इंटरसिटी, लिच्छवी एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस रद्द।
'