मजिस्ट्रेट चेकिंग में बिना टिकट यात्रा करने वालों से 64 हजार की हुई वसूली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया। जिससे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा।
चेकिंग अभियान के दौरान मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर गाड़ियों के महिला कोच व पावदान पर यात्रा करने सहित अवैध रूप से रेल पटरी पार करते एवं धूम्रपान करते हुए कुल 116 यात्री रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार किये गये।
रेलवे मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश करते हुए यात्रियों से कुल 64 हजार रूपया का जुर्माना वसूल कर रिहा किया गया। अभियान में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर व जीआरपी के प्रभारी रविन्द्र मिश्राा, उप निरीक्षक नवींन कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।