उत्तर प्रदेश में कल से 4 दिन तेज बारिश का अलर्ट, इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जनवरी महीने में शुरू हुई कड़ाके की ठंड अभी और बढ़ेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश में कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि इस सीजन में पहली बार पूरे उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका भी है। वहीं, सोमवार से गुरुवार यानी कल से अगले 4 दिनों तक कहीं बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
शनिवार की बात करें तो प्रदेश में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया। यहां पारा 5.1°C पहुंच गया। वहीं, सुल्तानपुर में सबसे ज्यादा 34 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, अधिकतम तापमान बांदा का 22.6°C रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा।
उत्तर प्रदेश में जनवरी माह की शुरुआत के साथ ही बारिश हो रही है। शनिवार तक की बात करें तो प्रदेश में 2.1 मिमी बारिश हुई, जो औसत 1.8 मिमी से 16% ज्यादा रही। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से एक बार फिर प्रदेश में तेज बारिश होगी, जो 11 जनवरी तक जारी रह सकती है।
कल से 4 दिन तक बारिश...13 जिलों में मूसलाधार बरसात
मौसम विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश से सटे ललितपुर, झांसी, महोबा में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं, सोमवार को 7 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें से झांसी और ललितपुर में मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि मथुरा, आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा में हल्की से मध्यम का अनुमान है।
इसके अलावा, मंगलवार को मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर में मूसलाधार बारिश होगी। वहीं, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, महोबा, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इन जिलों में छाएगा घने से घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में घने से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रमुख जिले कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.