Today Breaking News

क्रिकेट खेल रहे युवक ने ठंडा पानी पीया, अचानक मैदान में गिरा, चली गई जान - UP News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार दोपहर को एक युवक क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान छात्र अचानक ठंडा पानी पी लिया, जिससे वह मैदान पर ही गिर गया। वहां खेल रहे अन्य साथी उसको निजी चिकित्सक के पास लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। डॉक्टरों ने युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
अमरोहा के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाला 16 वर्षीय प्रिंस कक्षा 10 का छात्र था। घरवालों के अनुसार, दोपहर में प्रिंस मोहल्ले के साथियों के साथ चामुंडा मंदिर के पास मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र को प्यास लग गई, जिससे वह मैदान में रखा बोतल में ठंडा पानी पी लिया। पानी पीने के बाद वह मैदान पर गिर गया। प्रिंस को अचानक गिरता देख वहां मौजूद अन्य साथी आनन-फानन में उसको ई-रिक्शा से नगर के निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृत प्रिंस की फाइल फोटो
वहीं, छात्र के मरने की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों को स्कूल के शिक्षकों और पड़ोसियों ने ढांढ़स बंधाया। परिजनों बिना कानूनी कार्रवाई के छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया। अमरोहा के डॉक्टर ने बताया कि खेल के दौरान प्रिंस के शरीर के तापमान बढ़ा हुआ था। उसने तुरंत ठंडा पानी पी लिया, जिससे तापमान अचानक गिर गया। जिसके चलते उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि खेल और कसरत के तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए।
'