स्पीड ब्रेकर पर गिरने से विवाहिता की मौत - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में गौरी से तेतारपुर मार्ग पर रविवार की देर शाम ब्रेकर पर बाइक सवार विवाहिता की गिरने से मौत हो गई।
खानपुर थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव निवासी मुन्ना राजभर पत्नी पुष्पा राजभर (44) को लेकर बाजार गए थे। बाजार से वापस आते समय शाम को करीब 6:30 बजे गौरी गांव में बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक से पुष्पा राजभर नीचे गिर गईं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुष्पा राजभर अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गई हैं।